Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 30 April 2022

भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं का दिव्य रहस्य जान भाव विभोर हो जाएंगे आप




जन्माष्टमी का पर्व पंचांग के अनुसार 30 अगस्त 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाएगा. इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की उपासना का विधान है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों पर कभी कोई कष्ट नहीं आने देते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्री कृष्ण 16 कलाओं में निपुण हैं. आज हम आपको भगवान श्री कृष्ण की उन्हीं 16 कलाओं से अवगत कराएंगे.


1. श्री धन संपदा- प्रथम कला के रूप में धन संपदा को स्थान दिया गया है. जिस व्यक्ति के पास अपार धन हो और वह आत्मिक रूप से भी धनवान हो. जिसके घर से कोई भी खाली हाथ नहीं जाए वह प्रथम कला से संपन्न माना जाता है. यह कला भगवान श्री कृष्ण में मौजूद है.


2. भू अचल संपत्ति- जिस व्यक्ति के पास पृथ्वी का राज भोगने की क्षमता है. पृथ्वी के एक बड़े भू-भाग पर जिसका अधिकार है और उस क्षेत्र में रहने वाले जिसकी आज्ञाओं का सहर्ष पालन करते हैं वह अचल संपत्ति का मालिक होता है. भगवान श्री कृष्ण ने अपनी योग्यता से द्वारिका पुरी को बसाया. इसलिए यह कला भी इनमें मौजूद है.


3. कीर्ति यश प्रसिद्धि- जिसके मान सम्मान व यश की कीर्ति चारों दिशाओं में गूंजती हो. लोग जिसके प्रति स्वत: ही श्रद्घा व विश्वास रखते हों वह तीसरी कला से संपन्न होता है. भगवान श्री कृष्ण में यह कला भी मौजूद है. लोग सहर्ष श्री कृष्ण की जयकार करते हैं और उनके मोहक रूप की ओर आकर्षित हो जाते हैं. 


4. इला-वाणी की सम्मोहकता- चौथी कला का नाम इला है जिसका अर्थ है मोहक वाणी. भगवान श्री कृष्ण में यह कला भी मौजूद है. पुराणों में भी ये उल्लेख मिलता है कि श्री कृष्ण की वाणी सुनकर क्रोधी व्यक्ति भी अपना सुध-बुध खोकर शांत हो जाता था. मन में भक्ति की भावना भर उठती थी. यशोदा मैया के पास शिकायत करने वाली गोपियां भी कृष्ण की वाणी सुनकर शिकायत भूलकर तारीफ करने लगती थी.


5. लीला-आनंद उत्सव- पांचवीं कला का नाम है लीला. इसका अर्थ है आनंद. भगवान श्री कृष्ण धरती पर लीलाधर के नाम से भी जाने जाते हैं क्योंकि इनकी बाल लीलाओं से लेकर जीवन की घटना रोचक और मोहक है. इनकी लीला कथाओं सुनकर कामी व्यक्ति भी भावुक और विरक्त होने लगता है.


6. कांति, सौदर्य और आभा- जिनके रूप को देखकर मन स्वत: ही आकर्षित होकर प्रसन्न हो जाता है. जिसके मुखमंडल को देखकर बार-बार छवि निहारने का मन करता है वह छठी कला से संपन्न माना जाता है. भगवान राम में यह कला मौजूद थी. कृष्ण भी इस कला से संपन्न थे. कृष्ण की इस कला के कारण पूरा ब्रज मंडल कृष्ण को मोहिनी छवि को देखकर हर्षित होता था. गोपियां कृष्ण को देखकर काम पीडि़त हो जाती थीं और पति रूप में पाने की कामना करने लगती थीं.


7. विद्या-मेधा बुद्धि- सातवीं कला का नाम विद्या है. भगवान श्री कृष्ण में यह कला भी मौजूद थी. कृष्ण वेद, वेदांग के साथ ही युद्घ और संगीत कला में पारंगत थे. राजनीति एवं कूटनीति भी कृष्ण सिद्घहस्त थे.


8. विमला-पारदर्शिता- जिसके मन में किसी प्रकार का छल-कपट नहीं हो वह आठवीं कला युक्त माना जाता है. भगवान श्री कृष्ण सभी के प्रति समान व्यवहार रखते हैं. इनके लिए न तो कोई बड़ा है और न छोटा. महारास के समय भगवान ने अपनी इसी कला का प्रदर्शन किया था. इन्होंने राधा और गोपियों के बीच कोई फर्क नहीं समझा. सभी के साथ सम भाव से नृत्य करते हुए सबको आनंद प्रदान किया था.


9. उत्कर्षिणि-प्रेरणा और नियोजन- महाभारत के युद्घ के समय श्री कृष्ण ने नौवी कला का परिचय देते हुए युद्घ से विमुख अर्जुन को युद्घ के लिए प्रेरित किया और अधर्म पर धर्म की विजय पताका लहराई. नौवीं कला के रूप में प्रेरणा को स्थान दिया गया है. जिसमें इतनी शक्ति मौजूद हो कि लोग उसकी बातों से प्रेरणा लेकर लक्ष्य भेदन कर सकें.


10. ज्ञान-नीर और क्षीर विवेक- भगवान श्री कृष्ण ने जीवन में कई बार विवेक का परिचय देते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की जो दसवीं कला का उदाहरण है. गोवर्धन पर्वत की पूजा हो अथवा महाभारत युद्घ टालने के लिए दुर्योधन से पांच गांव मांगना यह कृष्ण के उच्च स्तर के विवेक का परिचय है.


11. क्रिया-कर्मण्यता- ग्यारहवीं कला के रूप में क्रिया को स्थान प्राप्त है. भगवान श्री कृष्ण इस कला से भी संपन्न थे. जिनकी इच्छा मात्र से दुनिया का हर काम हो सकता है वह कृष्ण सामान्य मनुष्य की तरह कर्म करते हैं और लोगों को कर्म की प्रेरणा देते हैं. महाभारत युद्घ में कृष्ण ने भले ही हाथों में हथियार लेकर युद्घ नहीं किया लेकिन अर्जुन के सारथी बनकर युद्घ का संचालन किया.


12. योग-चित्तलय- जिनका मन केन्द्रित है, जिन्होंने अपने मन को आत्मा में लीन कर लिया है वह बारहवीं कला से संपन्न श्री कृष्ण हैं. इसलिए श्री कृष्ण योगेश्वर भी कहलाते हैं. कृष्ण उच्च कोटि के योगी थे। अपने योग बल से कृष्ण ने ब्रह्मास्त्र के प्रहार से माता के गर्भ में पल रहे परीक्षित की रक्षा की. मृत गुरू पुत्र को पुर्नजीवन प्रदान किया.


13. प्रहवि-अत्यंतिक विनय-  तेरहवीं कला का नाम प्रहवि है. इसका अर्थ विनय होता है। भगवान कृष्ण संपूर्ण जगत के स्वामी हैं. संपूर्ण सृष्टि का संचलन इनके हाथों में है फिर भी इनमें कर्ता का अहंकार नहीं है. गरीब सुदामा को मित्र बनाकर छाती से लगा लेते हैं. महाभारत युद्घ में विजय का श्रेय पाण्डवों को दे देते हैं. सब विद्याओं के पारंगत होते हुए भी ज्ञान प्राप्ति का श्रेय गुरू को देते हैं. यह कृष्ण की विनयशीलता है.


14. सत्य- भगवान श्री कृष्ण की चौदहवीं कला का नाम सत्य है. श्री कृष्ण कटु सत्य बोलने से भी परहेज नहीं रखते और धर्म की रक्षा के लिए सत्य को परिभाषित करना भी जानते हैं यह कला सिर्फ कृष्ण में है. शिशुपाल की माता ने कृष्ण से पूछा की शिशुपाल का वध क्या तुम्हारे हाथों होगी. कृष्ण नि:संकोच कह देते हैं यह विधि का विधान है और मुझे ऐसा करना पड़ेगा.


15. इसना-आधिपत्य- पंद्रहवीं कला का नाम इसना है. इस कला का तात्पर्य है व्यक्ति में उस गुण का मौजूद होना जिससे वह लोगों पर अपना प्रभाव स्थापित कर पाता है. जरूरत पडऩे पर लोगों को अपने प्रभाव का एहसास दिलाता है. कृष्ण ने अपने जीवन में कई बार इस कला का भी प्रयोग किया जिसका एक उदाहरण है मथुरा निवासियों को द्वारिका नगरी में बसने के लिए तैयार करना.


16. अनुग्रह-उपकार- बिना प्रत्युकार की भावना से लोगों का उपकार करना यह सोलवीं कला है. भगवान कृष्ण कभी भक्तों से कुछ पाने की उम्मीद नहीं रखते हैं लेकिन जो भी इनके पास इनका बनाकर आ जाता है उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot