भारतीयों को रातोंरात करोड़पति बना रही है यह क्रिप्टोकरेंसी, त्योहारी सीजन में जमकर खरीद रहे हैं लोग
शीबा इनू (Shiba Inu) की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक सोमवार सुबह 11.30 बजे यह 4.69 फीसदी की तेजी के साथ 0.005575 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले दो दिन में इसकी कीमत में 4 गुना उछाल आई है। इससे देश और दुनिया में कई निवेशक रातोंरात करोड़पति बन गए हैं।
इनमें बेंगलूरु के विनोद कुमार भी हैं। 36 साल के कुमार हाल में दो बार इस क्रिप्टो में निवेश कर चुके हैं। एक बार तब जब इसकी कीमत 0.001215 रुपये थी और फिर जब इसकी कीमत 0.002039 रुपये पहुंची। शनिवार को कई क्रिप्टो एक्सचेंजेज पर यह करीब 0.005848 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही थी। बुधवार को इसमें 70 फीसदी और गुरुवार को 40 फीसदी की तेजी आई थी।
कीमत में भारी तेजी
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज BuyUcoin के चीफ एग्जीक्यूटिव शिवम ठकराल ने कहा कि हाल में करीब 35,000 निवेशकों ने Shiba Inu खरीदी है। इसके निवेशकों की संख्या 385 फीसदी बढ़ी है। भारतीय रुपये में Shiba Inu का मार्केट एक्सचेंज वॉल्यूम में 5 गुना बढ़ा है। इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में हाल में आई तेजी के बाद से BuyUcoin के यूजर्स इसमें 5.8 करोड़ डॉलर निवेश कर चुके हैं। जानकारों के कहना है कि देश में सभी प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 60 करोड़ डॉलर पहुंच गया है।
इनमें बेंगलूरु के विनोद कुमार भी हैं। 36 साल के कुमार हाल में दो बार इस क्रिप्टो में निवेश कर चुके हैं। एक बार तब जब इसकी कीमत 0.001215 रुपये थी और फिर जब इसकी कीमत 0.002039 रुपये पहुंची। शनिवार को कई क्रिप्टो एक्सचेंजेज पर यह करीब 0.005848 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही थी। बुधवार को इसमें 70 फीसदी और गुरुवार को 40 फीसदी की तेजी आई थी।
कीमत में भारी तेजी
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज BuyUcoin के चीफ एग्जीक्यूटिव शिवम ठकराल ने कहा कि हाल में करीब 35,000 निवेशकों ने Shiba Inu खरीदी है। इसके निवेशकों की संख्या 385 फीसदी बढ़ी है। भारतीय रुपये में Shiba Inu का मार्केट एक्सचेंज वॉल्यूम में 5 गुना बढ़ा है। इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में हाल में आई तेजी के बाद से BuyUcoin के यूजर्स इसमें 5.8 करोड़ डॉलर निवेश कर चुके हैं। जानकारों के कहना है कि देश में सभी प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 60 करोड़ डॉलर पहुंच गया है।
No comments:
Post a Comment