आज हर महिला स्मूथ और चमकती हुई स्किन पाना चाहती है, इसके लिए आसान और बिना दर्द वाला तरीका अपनाना वो बेहतर समझती है। वैक्सिंग और शेविंग करना अब पुराने तरीके हो चुके हैं। आज कल की व्यस्त जीवनशैली में हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा चर्चित हो गया है।
हेयर रिमूवल क्रीम को अनचाहे बालों को हटाने के लिए उसे स्किन पर 3 से 15 मिनट के लिए लगाए। इस समय में क्रीम में मौजूद केमिक्लस बालों को गला देते हैं, फिर इस क्रीम को साफ करके पानी से धो लेना चाहिए। ये महिलाओं में अधिक प्रसिद्ध होता जा रहा है क्योंकि अनचाहे बाल हटाने का आसान और बिना दर्द वाला तरीका है।
– 3 से 5 दिन के में ही बाल आने शुरू हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है साथ ही पहले के मुकाबले मोटे बाल आने लगते हैं।
– वैसे तो विज्ञापनों में दिखाया जाता है कि ये आपकी स्किन के लिए बिलकुल सेफ है। इस्तेमाल के बाद ही पता लगता है कि इसके कारण आपकी स्किन पर रेशेज पड़ जाते हैं।
– ये ज्यादातर फूल और सेंट कि खुशबू वाले आते हैं पर इनके इस्तेमाल के बाद बहुत बुरी गंध आती है। हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल के बाद जब बाहर जाते हैं तो इसकी गंध आपको शर्मिंदा कर देती है।
No comments:
Post a Comment