*राधा नाम मे क्या शक्ति है*
*बहुत सुंदर बड़े भाव से पढ़े:---*
♻♻♻♻♻♻👌👌👌👌
*राधा नाम सुनते ही भगवान कृष्ण कोढ़ी के गले लग गए।*
*एक व्यक्ति था जिसे कुष्ठ का रोग हो गया,अब वह अपने रोग से बड़ा परेशान रहता,किसी ने कहा तुम वृंदावन चले जाओ।*
*अब वह व्यक्ति वृंदावन आ गया और सड़क के किनारे बैठा रहता, जो भी वहाँ से निकलता उसको कुछ न कुछ उपाय बताकर जाता,कोई कहता ये लगा,कोई कहता ये दवाई खा।*
*इस प्रकार सभी कहते परन्तु सब करने पर भी उसका रोग दूर नहीं होता,एक बार एक बड़े सरल बाबा वहाँ से निकले और उसकी दशा को देखकर बोले -*
*तुम बैठे तो रहते ही हो अपने मुख से "श्री राधे राधे" कहा करो।*
*अब उस कोढ़ी ने ऐसा ही किया,"राधे राधे" कहने लगा,और जब उसके घाव में बड़ी वेदना होती थी तब और भी करुण स्वर में "हा राधे" , "हा राधे" कहता।*
*एक बार श्रीकृष्ण व्रज की गलियों में जा रहे थे जब उन्होंने उस कोढ़ी की आवाज सुनि जो दर्द में "राधे राधे" कह रहा था।*
*जब भगवान ने "राधे राधे" सुना तो तुरंत उस कोढ़ी की ओर भागे और उसके पास आकर उन्हें लगा जैसे राधा रानी जी ही खड़ी है।*
*भगवान कृष्ण जी ने उस कोढ़ी को गले से लगा लिया,और स्वयं भी "राधे राधे" ....कहने लगे।*
*पीछे से राधा रानी जी भी आ गई और बोले मै तो यहाँ खड़ी हूँ, आप किस को राधे राधे कह रहे हैं?*
*पर भगवान तो उसे ही कस कर पकड़कर "राधे राधे"कहते जा रहे थे।*
*जब बाद में कुछ होश आया तो देखा राधा जी तो पीछे खड़ी है,भगवान का स्पर्श मिलते ही उसका कोढ़ ठीक हो गया।*
*वह व्यक्ति भगवान के चरणों मे गिर पड़ा।*
*अथार्त, प्रभु की कृपा से सब दुःख दूर हो जाते हैं, बस दिल से सिमरन करते रहें और भगवान पर विश्वास रखे।*
*।।श्रीमत्कुंजविहारिणेनमः।।*
*।।जय श्री राधेरमण।।*
*।।जय जय श्री राधे।।*
🌹🌟🌟🌹🌹🌟🌟🌹🌹🌟🌟🌹🌹🌟🌟🌹🌹🌟
No comments:
Post a Comment