Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 14 September 2021

भूत साधना का एक अनुभव और साधना



 भूत साधना का एक अनुभव और साधना

हमारे उड़ीसा में तंत्र की काफी प्रचलित हे और यहाँ के लोग काफी तंत्र विद्या के सिद्ध हस्त हे उनमे से एक साधक से मेरी भेट हुआ था जो सोनपुर जिले के रहने वाला था ३२उमर होगी उसकी उस समय मेरे रिसदीदार थे और मुझे भी तंत्र के रहस्य को जाने की बहुत इच्छा थी तो रात को हम बैठे थे तो मेने सोचा चलो कुछ तंत्र की बाते करे फिर ऐसे दोनों कुछ समय बाते करे 

और फिर उसने एक बात बताया की लकी मेने एक बार भुत साधना किया था गुरु से लेके और तुम्हे बताता हु सुनो कैसे हुआ उस दिन वो बोलने लगे की मेने एक बेल बृक्ष के निचे भुत साधना किया था और सफ़ेद धोती पहने हुए रुद्राक्ष से जप किया था रोज ४१माला २१दिन तक कर न था मेने घर पे किसी को नहीं कहा और चला गया वह ना धोके शिव जी का चित्र लगाया एक दिया जलाया और गुरु मन्त्र जप करके मूल मन्त्र जपने लगा जब २१माला पूरा हुआ था तब कई तरह के आवाजे आने सुरु हो गए थे में डर गया पर जप करता रहा ऐसे ३ दिन बिट गए जब अगले दिन जप कर रहा था तो किसी की आवाजे मेरी कानो में गूंज रहा था पता नहीं किसका पर ऐसा होता रहा 

जप के दौरान कुछ दिन बात रोज आवाजे आना मेरे कानो में कुछ कहना ये सब होता रहा ऐसे कुछ दिन जाने के बात जब जप करने बैठा तब कोई परछाई आके मेरे पास बैठ जाता था और कुछ साम्य तक बहुत कुछ मेरे कानो में केहतरा था एक दिन में घर में था और उस मन्त्र को स्मरण किया तब हूबहू वही आवाजे फिर आने लगी वो आवाज थी क्या हुआ ...फिर में घबरा गया गुरु के पास था तो उनसे पूछा तो बोले कुछ नहीं किसी को बताना मत तो मेने नहीं बताया और साधना करता रहा 

 १माह के बात एक परछाई दूर प्रत्यक्ष दिखाई दिया और उसके आवाजे साफ़ सुनाई दी और अगले दिन साधना करते करते उसकी दर्शन किया एक सामान्य सा लड़का था जो बिलकुल मानब लग रहा था ना कोई डराबना चेहरा ना कोई बदबू दार एक दम एक मनुष्य उसने पूछा क्यों बुलाया मुझे मेने कहा सिद्धि हेतु तो उसने बोलै चल तेरे काम में करूँगा और ऐसे कुछ घटना हुआ फिर कई वर्ष तक उस अंकल के साथ भुत रहा हे पर वो अंकल हमेसा शारीरिक प्रॉब्लम थोड़ा थोड़ा हो ता था जब किसी दुर्गा मंदिर में जाते थे तो वो भुत साथ नहीं जा पाटा था और इसलिए उन्होंने उसको बुलाना छोड़ दी पूजा बन कर दी तो धीरे धीरे सिद्ध भी चली गयी पर आज भी अगर बो करेंगे तो वो आजायेगी 

और वो मन्त्र तो यहाँ बता नहीं सकता उनने मन किये हे ,,,ये कुछ प्रसंग थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot