*_दशहरे के ठीक 21 दिन बाद ही दीपावली क्यों आती है ????_*
*_क्या कभी आपने इस बात पर विचार किया है ?_'*
*_विश्वास न हो तो कैलेंडर देख लीजिएगा !_*
रामायण में महऋषि वाल्मीकि ने लिखा है कि प्रभु श्री राम को अपनी पूरी सेना के साथ श्रीलंका से अयोध्या तक पैदल चलकर आने में 504 घंटे लगे !
अब हम 504 घंटे को 24घंटे से भाग दें तो उत्तर 21 आता है ! यानी इक्कीस दिन !!!
मुझे भी आश्चर्य हुआ....कुछ बताया है यह सोचकर कौतूहल वश गूगल मैप पर सर्च किया....उसमें दर्शाता है कि श्रीलंका से अयोध्या की पैदल दूरी 3139 किलोमीटर और लगने वाला समय 20 दिन 13 घंटे (लगभग 21 दिन) !
है ना आश्चर्यजनक बात ???
वर्तमान समय में गूगल मैप को पूरी तरह विश्वनीय माना जाता है ! लेकिन हम भारतीयों का दशहरा और दीपावली त्रेतायुग से चली आ रही है, और परम्परानुसार मनाते आ रहे हैं ! समय के इस गणित पर आपको विश्वास न हो रहा हो तो गूगल सर्च कर देख सकते हैं ! यह रोचक जानकारी दूसरे हिन्दुओ को भी बताईये !
महऋषि वाल्मीकि ने तो रामायण की रचना श्रीराम के जन्म से पहले ही कर दी थी उनकी भविष्यवाणी और आगे घटने वाली घटनाओं का वर्णन कितना सटीक था !
*_हमारी सनातन हिन्दू संस्कृति कितनी महान है... हमें गर्व है ऐसी महान सनातन संस्कृति में जन्म लेने पर !_*🚩🚩
🙏🌹 जय श्री राम ❤️ जय श्री हनुमानजी🌹🙏
No comments:
Post a Comment