Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 5 April 2021

Pdf Full Form,पीडीएफ क्या है और कैसे बनातें है?

 


Pdf Full Form,पीडीएफ क्या है और कैसे बनातें है?


पीडीएफ क्या होता है? (what is pdf? )


( portable document format meaning in hindi ) Portable Document Format, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की, यह एक तरह का फाइल फॉर्मेट है। जिसमे प्रिंटेड डॉक्यूमेंट के सभी तत्वों को इलेक्ट्रॉनिक (डिजिटल) इमेज के रूप में संग्रहित किया जाता है। जैसे की text,image,hyperlinks आदि। इसका एक्सटेंशन .pdf होता है।

आजकल देश दुनिया में कम्प्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बड़ गया है। और इससे हर चीज को डिजिटल रूप दिया जा रहा है। ऐसे समय में डॉक्यूमेंट को जिसमे text के साथ साथ image भी शामिल है, को डिजिटल रूप में pdf की सहायता से सुरक्षित रखा जा सकता है।

अगर हम कही बाहर जाते है तो बहुत सारे डॉक्यूमेंट को एक साथ ले जाना कोई आसान काम नही होता है और यदि हमे किसी को बहुत सारी इमेज भेजनी हो तब भी एक एक image भेजने में समय की बर्बादी ही होगी। ऐसे समय में pdf बहुत मददगार साबित होता है जिसमे सारे डॉक्यूमेंट और images को एक साथ डिजिटल रूप में बदलकर कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है, किसी को भी internet, bluetooth,  आदि की सहायता से ट्रांसफर किया जा सकता है।

सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की pdf file को pasword की सहायता से सुरक्षित किया जा सकता है। जिससे की कोई और आपके डॉक्यूमेंट को ना देख सके।

आशा हैआपको pdf kya hota hai की जानकारी मिल गई होगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot