शिव लिंग पर रची तीन रेखाएँ क्या बताती हैं?
प्रश्न पूछने के लिए आपका धन्यवाद !
शिवलिंग पर सफेद चंदन या भस्म से लगाई गई तीन आड़ी रेखाएं भगवान शिव का श्रृंगार है जिसे त्रिपुण्ड कहते हैं ।
एक बार सनत्कुमारों ने भगवान कालाग्निरुद्र से त्रिपुण्ड का रहस्य पूछा । भगवान कालाग्निरुद्र बोले.
‘पहली रेखा गार्हपत्य अग्नि,अकार,रजोगुण, भूलोक,देहात्मा,क्रियाशक्ति,ऋग्वेद, प्रात:कालीन हवन और महेश्वर देवता का स्वरूप है ।
दूसरी रेखा दक्षिणाग्नि, उकार,सत्वगुण,अन्तरिक्ष, अन्तरात्मा,इच्छाशक्ति,यजुर्वेद,मध्याह्न के हवन और सदाशिव देवता का स्वरूप है ।
तीसरी रेखा आहवनीय अग्नि,मकार,तमोगुण, स्वर्गलोक,परमात्मा,ज्ञानशक्ति,सामवेद,तीसरे हवन और महादेव देवता का स्वरूप है ।’
No comments:
Post a Comment