*किस माला से किस देवता या देवी के मंत्रों का जाप करना चाहिए :-*
🙏 *विशेषांक पूजा पाठ :-* 🙏
🌹हमारी संस्था श्री प्रभु भक्ति एवं भागवत प्रचार प्रसार समिति वृंदावन के द्वारा पूजा पाठ से जुड़ी महत्व पूर्ण जानकारी आप सभी भक्तों तक पहुँचाने के लिए *पूजा पाठ विशेषांक* शुरू किया है जिसका ये दूसरा अंक है पहले अंक में बताया था कि अपने घर में किस देवता की कितनी संख्या में प्रतिमा नहीं होनी चाहिए तथा कितनी बड़ी प्रतिमा अधिकतम घर पर रखकर पूजा करनी चाहिये आदि उसी क्रम में आज आपके लिए ये विषेश जानकारी दी जारही है ध्यान पूर्वक पढ़ें और जीवन में उतारें तथा पूजा पाठ करने का पूर्ण लाभ प्राप्त करें.
🌹 *रुद्राक्ष की माला :-* से श्री गायत्री,दुर्गा, शिव, गणेश,कार्तिकेय जी एवं माता पार्वती जी के मंत्रो का जाप करना चाहिए.
🌹 *तुलसी की माला :-* से श्रीराम,श्रीकृष्ण, सूर्य नारायण,वामन भगवान,श्री नृसिंह भगवान तथा समस्त विष्णु अवतार.जी के मंत्रो का जाप करना चाहिए.
🌹 *स्फटिक की माला :-* से श्री दुर्गा जी,श्री सरस्वती जी,एवं श्री गणेश जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
🌹 *सफेद चंदन की माला :-* से सभी देवी देवताओं का जाप करना चाहिए.
🌹 *लाल चंदन की माला :-* से मुख्य रूप से श्री दुर्गा जी का जाप करना चाहिए.
🌹 *कमलगट्टे की माला :-* से श्री लक्ष्मी जी का जाप करना चाहिए.
🌹 *हल्दी की माला :-* से श्री बगुलामुखी माता जी का जाप करना चाहिए.
विधी विधान से जाप करने से पूर्ण लाभ होता है.
No comments:
Post a Comment