Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 17 January 2021

श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा)



 आस्था के इस भगवान को पवनपुत्र और राम भक्त जैसे नामों से भी जाना जाता है. हनुमान चालिसा के अतिरिक्त भगवान हनुमान की अराधना करने के लिए हनुमान बाण और हनुमान जी की आरती भी हैं. लेकिन एक मंत्र ऐसा भी है जो डर और भय को मात्र एक माला के जाप मॆं ही छूमंतर कर देता है. “हनुमान जंजीरा” नामक यह मंत्र आसान और बेहद कारगर है.

इस मंत्र की प्रतिदिन एक माला जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है। हनुमान मंदिर में जाकर साधक अगरबत्ती जलाएँ। इक्कीसवें दिन उसी मंदिर में एक नारियल व लाल कपड़े की एक ध्वजा चढ़ाएँ। जप के बीच होने वाले अलौकिक चमत्कारों का अनुभव करके घबराना नहीं चाहिए। यह मंत्र भूत-प्रेत, डाकिनी-शाकिनी, नजर, टपकार व शरीर की रक्षा के लिए अत्यंत सफल है।

श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा)

ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,

हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,

अंजनी‍ का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ

नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान

हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा

डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला

आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे

ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड

की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot