ज़ालिम लोशन अपने कभी न कभी उपयोग किया होगा ये आम लोशन है जो मेडिकल में मिल जाता है ये लिक्विड रूप में ग्रीन रंग का होता है ओर ये एक जहर है इसको आपको स्किन पर बाहर की तरफ लगाना होता है इसको पीना या अंदर उपयोग नही करना है ज़ालिम लोशन में 4-5 केमिकल डाले गए है जिसके बारे में हम आगे जनेगे ,ज़ालिम लोशन ओरिएंटल केमिकल वर्क्स द्वारा निर्मित होता है ओर ये 10ml में आपको देखने को मिलते है ज़ालिम लोशन की कीमत -25/ 10ml है ब्रांड का दावा है की ये 1929 से ये कंपनी है ,ज़ालिम लोशन को दाद ,खुजली के लिए उपयोग किया जाता है !
- salicylic Acid - 10g.
- Cassia Tora -5ml
- Tincture lodine -3ml
- Phenol -2ml
- Crystal violet - 0.1g.
- Salicylic Acid - दोस्तो आपको पता होगा की सालिसलिक एसिड है इसका उपयोग दाद,खुजली,कील मुहाँसे,सोरिसिस जैसे इन्फ़ैकशन के लिए किया जाता है क्यूकी ये एसिड है तो इसको लाग्ने के बाद ये आपके फंगल को जलता है या कहे तो स्किन को जला देता है !
- Cassia Tora - केसिया टोरा एक प्लांट है ओर इसको खेतो में कीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है पाउडर के रूप में पालतू खाद्य उद्योगो में उपयोग होता है ,इसके बीज का उपयोग जुलाब के लिए किया जाता है ओर मेडिकल में इसको स्किन रोग यानि खाज खुजली,सोरसिस,आदि को रोकने में मदद करता है इसके ओर भी उपयोग है ! इसके बीज ओर पत्ती को स्किन रोग में उपयोग किया जाता है !
- Tincture lodine - टिंचर एक एंटिसेप्टिक है जो घाव को भरने में मदद करता है ओर इसके काही सारी फायदे है मेडिकल में !
- Phenol - फेनोल को आप सब घर पे उपयोग करते होगे ये साफ सफाई में काम आने वाला फायदेम्न्द केमिकल है लेकिन मेडिकल में इसको पहला सर्गिकल एंटि सेप्टिक के रूप मे उपयोग किया गया था ! ये खुजली,इन्फ़ैकशन को रोकता है !
- Crystal violet - crystal violet एक एंटि सेप्टिक दाई है जिसको स्किन फंगल,रिंग वर्म,स्किन इन्फ़ैकशन में किया जाता है !
No comments:
Post a Comment