नालाथाना क्षेत्र के बहादुरडीह गांव के निकट डेढ़ फुटिया भगवान की मूर्ति दर्शन को लेकर क्षेत्र में दो दिनों तक हलचल का माहौल बना रहा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात गांव के आसपास मंडरा रहे कुछ अनजान लोगों को देख ग्रामीणों में हलचल का माहौल बन गया। देखते ही देखते आसपास के गांव के सैकड़ों लोग जुट गए। ग्रामीणों ने अनजान लोगों को घेरकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि घोड़मारा गांव में उषमन गनी के पास एक अलौकिक डेढ़ फुटिया देवता होने की खबर पाकर झारखंड, बिहार एवं बंगाल के कई जगहों से दर्जन भर लोग घोड़मारा पहुंचे थे। कहते हैं कि देवता के घर में रहने से धनवर्षा यंत्र जैसा असर होता है तथा यह काफी मंगलसूचक होता है। देवता को पाने के लिए कुछ लोगों का झुकाव इस ओर बढ़ा था। अंधविश्वास हो या फिर असाधारण मूर्ति को किसी तरह से हथियाने का जुनून। देवता दिखाने में देर होने पर देखने आए लोगों को संदेह हुआ।
Post Top Ad
Your Ad Spot
Sunday, 15 November 2020
Tags
Sadhana#
Share This

About AH Spiritual Secrets
Sadhana
Tags:
Sadhana
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment