Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 2 August 2020

पानी शुद्ध करने के घरेलू नुस्खे || WATER PURIFICATION || HOW TO PURE WATER AT HOME HOME REMEDIES


Ashudh Jal Ko Shudh Kaise Kare : अगर आप पानी को शुद्ध करने के लिए जानना चाहे की किस तरह से करेंगे तो हम आपको बहुत ही आसान उपाय बताते है जिसके माध्यम से आप स्वयं के माध्यम से अपने पीने के पानी को शुद्ध कर सकते है वैसे तो आप जानते है की आजकल कई बीमारिया उत्पन्न होती है और अगर आप किसी डॉक्टर को ये दिखाते है तो वो आपको शुद्ध पानी पीने की ही सलाह देते है लेकिन प्रश्न ये होता है की पता कैसे चला की पानी शुद्ध है या नही या आप उस पानी को किस तरह से शुद्ध करेंगे तो ऐसे ही कुछ बेहतरीन उपाय जिनके माध्यम से आ अपने पानी अपने ,माध्यम से शुद्ध कर सकते है जानिए बहुत ही आसान विधि और उपाय |



पानी को बचाने के उपाय
पानी को उबालना
वैसे तो ये नॉर्मल विधि होती है पानी को शुद्ध करने के लिए अक्सर लोगो को घर में पानी को गरम करके ही पिया जाता है क्योंकि पानी को गरम करके पिने से उसमे जो कीटाणु उत्पन्न होते है वो मर जाते है इसलिए ये सबसे आसान और घरेलु उपाय होता है पानी को शुद्ध करने का पानी को पूरी तरह से स्वच्छ और कीटाणु रहित बनाने के लिए कम-से-कम उसे २० मिनट उबालना चाहिए|



दूषित जल में तुलसी का पत्तियो के प्रयोग से भी पानी को शुद्ध किया जाता है क्योंकि इसके प्रयोग से पाने में एक अनोखी शक्ति भर आती है सबसे पहले आपको दूषित पानी लेना है उसके बाद उसमे तुलसी की पत्तिया को दाल देना है कुछ समय बाद तुलसी की पत्तिया उसमे घुल जाती है और उसकी खुशबु पानी में फ़ैल जाती है जिससे की जिससे तुलसी में एक आंतरिक शक्ति होने के कारणवश उससे उसके आसपास के सारे कीटाणु या बेक्टेरिया मर जाते है इसके अलावा इससे  मलेरिया, प्लेग और क्षय के कीटाणु नष्ट हो जाते है और कैंसर का खतरा भी काम हो जाता है |


पानी में टीडीएस
Pani me TDS : पानी में पानी में टीडीएस की मात्रा पानी के शूद्धिकरण को स्पष्ट करती है इसलिए फ़िल्टर प्लांट में पानी को स्वच्छ करने के बाद पानी में टीडीएस चेक करने की एक अद्भुत प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप पानी में जनित कीटाणुओ का पता लगा सकते है |

अशुद्ध जल को शुद्ध कैसे करें

फिटकरी से पानी साफ करना
Fitkari se Pani Saaf Karna : वैसे तो पानी को शुद्ध करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल भी कर सकते है क्योंकि फटकार भी जड़ी बूटी की तरह कार्यरत है क्योंकि फ़िल्टर लें में भी लोगो के बीच पानी फिटकरी व ब्लीचिंग पाउडर डालकर ही किया जाता है वैसे ये आसान विधि है लेकिन हमारे देश में यह इसी वजह से होता है क्योंकि फ़िल्टर प्लांट में भी वह के कर्मचारी और विशेषज्ञओ द्वारा पानी को स्वछ करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है |

पानी फिल्टर मशीन
जैसा की हम सभी जानते है पानी को फ़िल्टर करने के लिए मशीन का प्रयोग होता है जिससे की आपका पानी दूषित नही होता तो आज हम को बताते है की पानी को फ़िल्टर करने के लिए आप किस चीज़ का इस्तेमाल करते है और क्या है इस चीज़ का इस्तेमाल :


आर ओ वाटर
R O Water : आजकल के ज़माने में कई लोग रिवर्स आसमोसिस प्रोसेस यानी आरओ यानि आरओ का इस्तेमाल करते है क्योंकि कई टेक्निकल कंपनियो द्वारा इस प्रोडक्ट को बनाया जाता है यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे की पानी एक बहुत ही तेज़ दबाव के कारणवश साफ़ किया जाता है अगर पैन ई आरओ की तकनीक द्वारा साफ़ किया जाये तो पानी में बेक्टेरिया की मात्रा न होने की संभावना बढ़ जाती है घरों में प्रयोग किए जाने वाले आरओ सिस्टम में 220 से 240 पीपीएम युक्त पानी को स्वच्छ कर 25 पीपीएम तक ले आता है


पीने योग्य पानी
पानी साफ करने की मशीन
पानी में कितना टीडीएस होना चाहिए



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot