Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 2 August 2020

चंडाल साधना



इसमे चंडाल स्वप्न मे आता है और प्रश्नो के उत्तर देता है
वेसे ये साधना से आप लोग सट्टे के नम्बर सटीक प्राप्त कर सकते है
साधना विधान सरल है
कोई डर भय नही है
ये केवल सात दिन की साधना है


विधि

इसमे साधक शनिवार रात दस बजे के बाद नहा कर पश्चिम मुख होकर काले आसन पर बैठे

सामने घी का दीपक जलाकर अगर बत्ती जलाये
प्राथमिक पूजन करके
चंडाल का आवाहन कर
धूप दीप मिठाई सेन्ट आदि से  पूजन करे

नारियल को लाल कपडे मे बॉधकर पूजा करे
मंत्र का मात्र दो माला जाप करे
जप के बाद गलती की छमा मॉगे
वही सो जाये
ये नित्य सात दिन करे सात दिन बाद चंडाल स्वप्न मे आकर सट्टे के नम्बर देना शुरू कर देगा

पहले दो दिन उने आजमाये सही निकलने पर स्वयं लगाये या किसी गरीब को बता कर भला करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot