Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 24 July 2020

N95 मास्क कैसे कोरोनावायरस से बचाता है, क्या है दाम और ख़ासियतें?


कितनी बार पहन सकते हैं N90/N95 रेस्पिरेटर मास्क?
N90 या N95 मास्क आप कितनी देर या कितनी बार
पहन सकते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि आप
 उसे पहनकर क्या करते हैं. आदर्श स्थिति ये है कि  
N95 मास्क हर दिन बदलना चाहिए लेकिन ये
हैल्थकेयर वर्कर्स या इंडस्ट्रियल प्लांट्स में काम
करने वालों के लिए लागू होता है.
लेकिन अगर आप रोज़मर्रा की लाइफ़ में N90
 जैसे मास्क यूज़ कर रहे हैं तो इसे 10-11
दिन पर बदल लेना चाहिए.  आपके चेहरे का
पसीना या सांस का मॉइश्चर भी मास्क के
भीतर अधिक दिन तक जमा होने से इंफेक्शन
का ख़तरा बढ़ सकता है.
रेस्पिरेटर मास्क में जितना मॉइश्चर जमा हो जाता
 है उसमें सांस लेना उतना ही मुश्किल हो जाता है.
आपको लगता है कि आप रेस्पिरेटर मास्क पहनने
इसे उपयोग करने और इसे डिस्पोज़ करने में पूरी
सावधानी रखेंगे तभी इसे प्रयोग करें.  
अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि
कोरोना हवा से फैलता है. इन दिनों अस्पतालों
में हैल्थवर्कर्स और कोरोना के मरीज़ों के लिए
 रेस्पिरेटर मास्क की पहले ही कमी है.
अगर आप स्वस्थ्य हैं तो बाज़ार से ये मास्क
 ख़रीद कर जमा करते वक्त ये ध्यान रखें कि
कहीं आप उनके लिए तो मुश्किलें पैदा नहीं कर
रहे जिन्हें इसकी वाकई ज़रूरत है. वर्ना
जाने-अंजाने बाजार और अस्पतालों
मेN90मास्क
की मौजूदा कमी के बीच आप अस्पतालों
और हैल्थकेयर वर्कर्स के लिए अभाव पैदा कर सकते हैं.  
आप जो भी मास्क पहन रहे
हैंवोप्रमाणिक
तौर पर इस काबिल होना चाहिए  कि वो
PM 2.5 में 95 प्रतिशत हवा को शुद्ध कर सके.
यह प्रमाणन अमेरिकन NOISH, जिसने N95, N99
और N100 को अपना स्टैंप दिया है या यूरोपियन
EN149 FFP2 या चाइनीज़ YY-0469 होना चाहिए. 
भारत में भी कोरोना वायरस लगातार पांव पसार
रहा है. इसके बढ़ते प्रभाव और मास्क की
तेज़ी से बढ़ती ग्लोबल डिमांड की वजह से  
दिल्ली के थोक और रिटेल बाजार में N95
मास्क दोगुनी क़ीमत पर बिक रहे हैं. आमतौर
पर जो सर्जिकल मास्क 10 रुपये में मिलता था,
वो 40 रुपये से भी ज्यादा में बेचा जा रहा है, वहीं
N95 मास्क आमतौर पर क़रीब 150 रुपये का
मिलता है वो  500 रुपये तक में बेचा जा रहा है.
ऑनलाइन मार्केट में इस समय 3000 से 35000
रुपए तक के मास्क भी बिक रहे हैं.  लेकिन कोरोना
से बचने के लिए कौन से मास्क की आपको ज़रूरत
है और कितने तरह हैं के मास्क हैं ये हम आपको बताएंगे. 
कोरोना या किसी और बीमारी से बचने के लिए
आम तौर पर मिलने वाला सर्जिकल मास्क किसी
काम का नहीं है. इसके लिए अच्छी क्ववॉलिटी का
मास्क चाहिए होता है जिसे रेस्पिरेटर कहा जाता है.
लेकिन मास्क और रेस्पिरेटर में आम तौर पर लोग
कन्फ्यूज़ हो जाते हैं.  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot