यह संकेत बताते है आप पर हुआ है काला जादू
तंत्र-मंत्र को वो लोग अपनाते हैं जोकि दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करते हैं। इस तरह के व्यक्तियों के अंदर नकारात्मकता, ईर्ष्या, लालच, निराशा, कुंठा इस तरह से घर कर जाती है कि वे दूसरों की सफलता, उन्नति, समृद्धि को स्वीकार नहीं कर पाते हैं तथा वे उस व्यक्ति से प्रतिशोध लेने के लिए काले जादू के द्वारा उसके लिए परेशानियां पैदा कर आनंद का अनुभव करते हैं। काले जादू का प्रयोग दूसरे व्यक्ति को हानि पहुंचाने या चोट पहुंचाने के लिए कुछ विशेष तरह की क्रियाओं के द्वारा सम्पन्न किया जाता है। इस प्रथा का प्रभाव हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति पर भी देखा जा सकता है।
धर्म शास्त्रों में काले जादू को अभिचार के नाम से भी जाना जाता है अर्थात ऐसा तंत्र-मंत्र जिससे नकारात्मक शक्तियों को जागृत किया जाता है। काले जादू अर्थात नकारात्मक तंत्र-मंत्र का मुख्य उद्देश किसी व्यक्ति को उस स्थान से भगाना, उसे परेशान करना या उसे अपने वश में करके उसका इस्तेमाल करना या उसे बर्बाद करना होता है।
काले जादू अर्थात नकारात्मक तंत्र-मंत्र से ग्रसित व्यक्ति के कुछ साधारण लक्षण हैं जैसे मानसिक अवरोध, श्वांसों में भारीपन तथा तेज चलना, गले में खिंचाव, जांघ पर नीले रंग के निशान बिना किसी चोट के, घर में बिना किसी विशेष कारण के कलह या लड़ाई-झगड़ा, घर के किसी सदस्य की अप्राकृतिक मृत्यु, व्यवसाय में अचानक हानि का होना आदि। कुछ और लक्षण भी हैं जैसे कि हृदय में भारीपन महसूस होना, निद्रा पर्याप्त न आना, किसी की मौजूदगी का भ्रम होना, कलह आदि साधारणतया देखने में आते हैं। व्यक्ति अशांत सा रहता है तथा उसको किसी भी तरह से शांति नहीं मिलती। निराशा, कुंठा तथा उत्साह की कमी भी इसी का परिणाम है। यदि काले जादू का समय रहते उपाय न किया जाए तो यह अत्यंत विनाशकारी, भयानक तथा घातक हो सकता है जिसके परिणामस्वरूप जातक की जिंदगी तबाह तथा बर्बाद हो सकती है या फिर उसे कोई भयानक बीमारी अपने अधिन कर सकती है।
काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिससे कभी किसी का भला नहीं हुआ। इस तंत्र क्रिया का प्रयोग ज्यादातर किसी दूसरे का बुरा करने की चाह में ही हुआ है। काला जादू का प्रयोग किसी व्यक्ति पर करने के लिए खाने के मीठे व्यंजनों का ज्यादा प्रयोग किया जाता है खासकर सफेद मिठाई का। काला जादू करने के और भी कई तरीके हैं। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप पर किसी ने काला जादू किया है तो आपको उसके कैसे लक्षण या संकेत मिलते हैं -:
ऊर्जा का हमला
– जब किसी ऊर्जा का हमला होता है तो हमारा शरीर उसका प्रतिरोध करता है। जिससे धड़कन तेज होने लगती है। जितना प्रबल हमला होगा नाड़ी गति उतनी ही तेज हो जाएगी।
– जब किसी ऊर्जा का हमला होता है तो हमारा शरीर उसका प्रतिरोध करता है। जिससे धड़कन तेज होने लगती है। जितना प्रबल हमला होगा नाड़ी गति उतनी ही तेज हो जाएगी।
मन और मस्तिष्क से कमज़ोर
– यदि आप पर कोई काला जादू करता है तो आप मन और मस्तिष्क से कमज़ोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे नकारात्मक हमले होने पर सांस की गति बहुत तेजी से बढ़ जाती है।
– यदि आप पर कोई काला जादू करता है तो आप मन और मस्तिष्क से कमज़ोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे नकारात्मक हमले होने पर सांस की गति बहुत तेजी से बढ़ जाती है।
भयानक सपने
– रात को सोते समय भयानक सपने आते हैं और आप डरे-डरे से रहने लगते हैं।
– रात को सोते समय भयानक सपने आते हैं और आप डरे-डरे से रहने लगते हैं।
अकेलापन
– काले जादू के प्रभाव में आपको अकेलापन अच्छा लगने लगता है। आपके नाखूनों का रंग काला होने लगता है और आप हमेशा गुस्से में रहते हैं।
– काले जादू के प्रभाव में आपको अकेलापन अच्छा लगने लगता है। आपके नाखूनों का रंग काला होने लगता है और आप हमेशा गुस्से में रहते हैं।
मेडिकल की पकड़ से बाहर
भूख-प्यास नहीं लगती, आंखें लाल दिखाई देती हैं, ज्यादातर बीमार रहते हैं। आपकी यह बीमारी मेडिकल की पकड़ में भी नहीं आ पाती। अचानक से घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जाए, मनीप्लांट सड़ने या सूखने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर किसी ने काले जादू का प्रयोग किया है।
भूख-प्यास नहीं लगती, आंखें लाल दिखाई देती हैं, ज्यादातर बीमार रहते हैं। आपकी यह बीमारी मेडिकल की पकड़ में भी नहीं आ पाती। अचानक से घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जाए, मनीप्लांट सड़ने या सूखने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर किसी ने काले जादू का प्रयोग किया है।
मंत्र-तंत्र ,जादू-टोना, किया-कराया व काला जादू की जबरदस्त काट है यह टोटका |
मंत्र-तंत्र और काला जादू का नाम सुनते ही मन में अजीब सा भय उत्पन्न होने लगता है | क्या वास्तव कुछ इस तरह की विद्याएँ होती है या यह लोगों के मन का सिर्फ वहम है | आज के आधुनिक युग में जहाँ विज्ञान मंत्र-तंत्र और काला जादू जैसी विद्याओं को सिरे से नकार देता है वहीँ हमारे ही समाज का एक वर्ग मंत्र-तंत्र और काला जादू जैसी विद्याओं में सिद्धियाँ प्राप्त करने की कोशिश में रहता है | किया- कराया और काला जादू(kala jadu hindi me), नकारात्मक शक्तियों द्वारा संचालित ऐसी विद्याएँ है जो सिर्फ और सिर्फ लोगो को अहित पहुचाने का कार्य करती है |
आज के समय में यदि कोई तांत्रिक कर्म करने वाला व्यक्ति आपकी किसी भी समस्या का निवारण करने का दावा करता है तो आप उसके बहकावे में बिल्कुल ना आएं | क्योंकि नकारात्मक शक्तियों द्वारा किया गया किसी भी समस्या का निवारण आपको कुछ समय के लिए तो समस्या से छुटकारा दिला सकता है किन्तु पूर्ण रूप से नहीं |
kala jadu hindi me
प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर व्यक्ति दुसरे व्यक्ति से आगे निकलने में लगा है | दूसरों के प्रति द्वेष, घ्रणा, हीन भावना और शत्रुओं से बदला लेने की चाह ही लोगों को ऐसे तांत्रिक कर्म करने वालों के पास लाकर खड़ा कर देती है जहाँ व्यक्ति स्वयं तो बर्बाद होता ही है साथ ही इन तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लेकर किसी अन्य व्यक्ति के जीवन के साथ भी खिलवाड़ करता है |
काला जादू (kala jadu hindi me) : –
kala jaadu hindi me- काला जादू पूरी तरह से शैतानी शक्तियों द्वारा संचालित ऐसी विद्या है जिसका प्रयोग मानव का अहित करने के लिए , उसे आर्थिक रूप से क्षतिग्रस्त करने के लिए , परिवार की शांति भंग करने के लिए , व्यवसाय में हानि पहुचाने के लिए , मानसिक रूप से विकृत करने के लिए और यहाँ तक की व्यक्ति को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है | जिस प्रकार दैवीय शाक्तियाँ हर प्रकार के अनिष्ट से लोगों की रक्षा कर सभी सुखों का अनुभव कराती है, उसी प्रकार से शैतानी शाक्तियाँ लोगों को अहित पहुँचाने के साथ-साथ उनकी मृत्यु का कारण भी बन सकती है |
मंत्र-तंत्र, टोना-टोटका और काले जादू से छुटकारा पाने का सरल टोटका :-
किसी भी व्यक्ति पर मंत्र-तंत्र, टोने-टोटके और काले जादू का प्रभाव होने पर व्यक्ति अचानक किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो जाता है जिसके बारे में डॉक्टर्स भी पता लगाने में असमर्थ होने लगते है | ऐसा व्यक्ति दिन प्रतिदिन कमजोर होने लगता है और शीघ्र ही भगवान को प्यारा हो जाता है | हो सकता है कि इस प्रकार की शैतानी शक्तियों का प्रयोग किसी व्यक्ति पर न करके उसके परिवार पर या उसके व्यवसाय पर किया गया हो, ऐसे में व्यक्ति के परिवार में आपसी कलह , व्यवसाय में हानि होना स्वाभाविक सी बात है | किन्तु ऐसे कारणों का समय पर पता लगाना और उपचार करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा देर होने पर परिस्थितियों को संभालना और मुश्किल हो जाता है |
यहाँ हम आपको एक ऐसे प्रभावशाली और बहुत ही सरल टोटके के विषय में जानकरी देने वाले है जिसके प्रयोग से मंत्र-तंत्र, टोना-टोटका, और काला जादू(kala jadu hindi me) के प्रभाव से छुटकारा मिलता है |
प्रयोग विधि :- किसी शनिवार के दिन , 2 निम्बू लेकर उन्हें बीच से काट ले | अब उनके बीच नमक और राई भरकर निम्बू के दोनों हिस्सों को बंदकर रोगी व्यक्ति के सिर पर से 5 या 7 बार वार ले और संध्या के समय किसी चौराहे पर जाकर इन निम्बुओं को चौराहे पर खड़े होकर चारों दिशाओं में डाल दे | इसी प्रकार यह प्रयोग आप शनिवार के दिन से शुरू कर अगले शनिवार तक यानि पूरे 8 दिन तक ऐसे ही करें |
किसी भी प्रकार के काले जादू(kala jadu hindi me), तंत्र-मंत्र, किये-कराये में यह टोटका पूर्ण रूप से अपना प्रभाव दिखाता है | 8 दिनों तक इस टोटके को प्रयोग करने से पीड़ित व्यक्ति से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ दूर होने लगती है |
No comments:
Post a Comment