Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 21 December 2019

शाह परी की साधना । Shah Pari Sadhana

शाह परी की साधना :- 


      प्रयोग 1 :- 
       
         परी साधनाओ में शाह परी की साधना बेमिसाल मानी जाती है । इस साधना से शाह परी सा शरीर हाजर होती है और साधक जो भी कहता है उसे पूरा करती है । कीमती से कीमती चीज ला कर देती है । जैसे आभूषण, पैसा आदि और बहुत सी ऐसी चीजे जो साधक की कल्पना से बाहर होती है । वह भी कुछ ही मिंटो में हाजर कर देती है । यह गिनती में शाह परिये 7 बहने है । जो शाह मरार की सेवा में रहती है । शाह मरार की सेवा करती है हुका आदि जिसे झारी कहते है भर कर देती है । ज्यादा कर यह विधान गुप्त ही माने गये है । बहुत कम जो लोग जानते भी है वह किसी को बताते नहीं । हज्रैत साधना की गोपनीय विधिया तो सेकड़ों है । 

      आप भी करे इस के लिए आप किसी भी नोचन्दे शुक्रवार को शुरू कर 41 दिन में यह साधना सिद्ध कर सकते है । पहले यह साधना कर सिद्ध कर ले । फिर इस के लाभ हाथो हाथ देखने को मिल जाते है । इस से आप किसी भी गये व्यक्ति का पता लगा सकते । किसी अन सुलझे सवाल का उतर भी ले सकते है । यह सिर्फ आपको दिखाई देगी और कोई इसे देख नहीं पाता । शाह परी जिस पे खुश होती है उसे ईलम और दोलत से माला माल कर देती है । यह विधान पहली वार मैं जाहर कर रहा हु । इस साधना के लिए एक बेजोट पे सफेद वस्त्र बिछा दे । साधक खुद भी सफ़ेद वस्त्र पहने तहमत जिसे लूँगी कहते है पहन ले । 

         एक घेरा सिंगरफ से अपने चारो और लगा ले यह घेरा सुलेमानी रक्षा मंत्र पढ़ कर लगाए जो मैं पहले पोस्ट कर चुका हु । अपने साहमने एक बेजोट पे सफ़ेद वस्त्र बिछा दे । उस पे भी एक घेरा लगा कर उस में 8 लोंग, 8 ईलाची छोटी, 8 बतासे एक सेंट की शीशी या इत्र हो तो बहुत अच्छा है । आप हीना का इतर इस्तेमाल करे । सफेद कलियों का सेहरा या माला गूँथ के पास रखे । कली मोतियाँ बहुत अच्छी रहती है । जिसे बंद कली भी कहते है । एक चिराग चमेली के तेल का लगा दे । उसे बेजोट पे अन्य पात्र में रखे उसका पूजन पंचौपचार से किया जा सकता है । फिर निम्न मंत्र का 21 माला मोतियो की माला या हकीक सफेद जा काली जो भी मिले पर आरिजिनल माला हो उस से ही जप करे । दिल्ली में यह आपको निजामुदीन दिल्ली दरगाह पे मिल जाएगी । 101 मनके की जिसे तसवी कहा जाता है । 

          वह सभ से श्रेष्ठ है जो लोग अजमेर के पास रहते है उन्हे वहाँ से मिल जाएगी या आपके शहर में पुजा की दुकान से पता कर ले या किसी पंसारी से मगा ले वहाँ से आसानी से मिल जाएगी । शुक्रवार जब साधना शुरू करे तो उपवास रखे । शाम को खीर से उपवास तोड़े और रात 10 वजे नहा कर साधना में बैठ जाए । दीप जगा दे साथ में एक पात्र में गोबर के कंडे को जला कर रखे और उसमे लोहवान का डाल कर सुलगा दे । पहले गुरु मंत्र का एक माला जाप करे फिर परी मंत्र का 31 माला जप उल्टी माला से करे । जाप खतम होने के बाद वही सो जाये । इस तरह साधना पूर्ण होने से पहले ही शाह परी हाजर हो जाती है । हा क्यी वार कुश अजीब से अनुभव जरूर होते है । 

       जैसे कमरे में किसी के चलने की आवाज, अचानक कोई आवाज कानो में आना, कमरे में खुशबों फैल जाना लेकिन आप घबराये ना । हा दूध की बनी मिठाई पास रखे । जब शाह परी पास आकार बैठ जाये तो उसे कलियों की माला पहना दे और एक रुई के फ़ोये पे ईत्र लगा कर दे । वह आपके हाथ पे हाथ रख के बचन दे देगी । साधना अनुभव किसी से न कहे । जब तक आपका बचन न हो । 

  प्रयोग 2 :- 
    
            ई बुआ ई बुआ ई बुआ साधना के बाद हज्रैत लगा सकते है । यह यंत्र स्व सिद्ध है । इसे लिख कर किसी बच्चे को बैठा कर उस के दाये हाथ के नाखून के नीचे यंत्र को फ़ोल्ड कर के रख दे । फिर अंगूठे पे तेल लगा दे । और बच्चे के हाथ पे हज्रैत उतारे जैसे की हज्रैत के नियम ने उनका पालन करे । शाह परी को हाजर होने को कहे वह बच्चे को नाखून में देखाई देगी । बच्चे को कहे के "इज्ब्रईल जी शाह परी के लिए सुनहरी तखत लगायों । 

         शाह परी सुनहेरी तख्त पे आकार बैठो । हे शाह परी हमारा एक सवाल है हल करोगी तो हाथ खड़ा करे । जब बच्चा आपको बता दे के हाथ खड़ा है तो अपना सवाल रखे । उतर मिल जाये तो शाह परी को तकलीफ देने के लिए क्षमा मांगे और सलामी दे । ऐसा करते ही शाह परी चली जाएगी । यह प्रयोग इस लिए दे रहा हु के सभ के साहमने आप हर वक़्त शाह परी को हाजर नहीं कर सकते । क्यू के इन शक्तिओ की कुश सीमाये होती है । जिनहे क्यी वार यह क्रॉस नहीं करती नहीं तो हुक्म अदुली समझी जाती है खुदा की बारगाह में । लेकिन हज्रैत में ऐसा नहीं है इस लिए आप अपने सवालो के जबाब हज्रैत के जरिये ले सकते हो ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot