Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 30 December 2019

क्या एलियन ही देवता है । God Is Alien ?


क्या एलियन ही देवता है  
       हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि देवता स्वर्ग में रहते हैं और अगर हम अच्छे कर्म करेंगे तो हमें स्वर्ग यानी जन्नत नसीब होगी ! हमारी पौराणिक कथाओं और धर्म ग्रंथों में भी इस बात का जिक्र किया जाता है ! दुनिया भर में लगभग 4200 धर्म है और सभी धर्मों में देवी-देवताओं, भगवान के दूत और भगवान का, उस धर्म के अनुसार जिक्र किया जाता है ! लेकिन अब सवाल यह है कि हमारे धर्म ग्रंथों में देवताओं के बारे में जो पौराणिक कथाएं बताई जाती है क्या वह सच है और क्या हमें अपने ग्रंथों पर विश्वास करना चाहिए ? आइए जानते हैं प्राचीन एलियन या भगवान Ancient Aliens Hindi vs Gods in Hindi

       
संस्कृत भाषा संसार में सब से प्राचीन है कितनी पुराणी है ये खोज नासा के वैज्ञानिक भी पूर्ण अनुमान नहीं लगा पाये है मन्त्रो से होने बाली फ्रीक्वेंसी कितना असर करती है ये बताने की जरूरतनहीं ।क्यों की सिर्फ ॐ की ही इतनी फ्रीक्वेंसी है जितनी किसी शब्द में नहीं सत्ये यही है की ईश्वर केइस व्रह्माण्ड में जितने भी भगवान या देवता आये सब का अनुमान अधिकतर आसमान से उतरना ही दर्शाता हैहर किताब में, हर पुराण में, भगवान से जुडे हर एक किस्से कहानी में, चाहे वह किसीभी धर्म मे हो या किसी भी भाषा में लिखा हो. हर धर्म मे एक बात समान थी. वह यह थी के भगवान उपर अंतरिक्ष मे रहते थे.और हर धर्म मे भगवान और उनके अवतारो का उपरअंतरिक्ष से धरती पर उतरने का जिकर किया गया है.इस बात से अंतरिक्ष के प्रती मेरा लगाव और गहरा होता गया.
        

       ना तो मै कोइ वैग्यानिक हु ना कोई पुरातत्वेत्ता. लेकिन मै एक खोजी जिस मन रखता हु रुस में किसी ने किसी एलियन को फ्रीज़ में रखा जब एक रात उस ने देखा की कोई चमकती हुई चीज़ आसान से निचे गिरी तब लोगो को शायद नहीं मालूम हो परजीजस जब पैदा हुये तो एक तारा जो आस्मांन में चमका उसी ने बेथलेहम मिस्र में उन के पैदा होने कीदिशा दिखाई थी वो तारा 672 साल में एक बार निकलता है वो एलियन गतिविधि ही थी लोग हैरान है कीएलियन होते है या नहीं अमरीका में हैगर 1 जो एरिया 51 और 52 के अंदर आता है हज़ारो फ़ाइल रखी है पर छुपाया जाता है कही लोग डर न जाये ये हिस्ट्री चैनल बता चूका है पर चैनल में वैज्ञानिक प्रोग्राम बनाने के लिए कुछ जादा ही अनुमान लगा चुके है में रात को घण्टो छत पर बैठताहु बहुत बार मेने भी तश्तरी जेसी चीज़े देखि है जो अचानक गायब हो जाती है एलियन है इस बात से कोईइनकार नहीं पर क्या हमारे देवता या यु कहे बही एलियन पृथ्वी पर नज़र रखे है किसी की कोख से किसी अवतार का पैदा होना और उस के वाद भविष्येवाणी होना ये काफी धर्मो में समानता है
          

         जीजस के पैदा होने पर आकाश से शब्द गुज़ना की बेथलेहम से निकल जाओ हेरोद सब छोटे बच्चों को मार देगा तब मरियम युशुफ़् के साथ रातो रात बेथलेहम से ग्लेलिया चली गयी क्रष्ण के पैदा होते ही कंस को सुनाई देना की तुझे मारने बाला पैदा हो चूका है ये धर्मो में समानताये है तो क्या एलियन हमारी हर भाषाको समझते है सत्ये बोले तो हां इस में झूट नहीं उन की टेकनलोजी हम से हज़ारो लाखो साल आगे की है मेने एक प्रयोग किया था घर में कुछ चुम्बक के दुआरा जीरो ग्रेवटी पैदा करना तो वो हो गयी थी तब समझ में आया की उन की शिप बिना पेट्रोल बिना ऊर्जा के काम कर सकती है क्यों की वो अपनी शिप को हर ग्रह के चुमवकिये क्षेत्र के हिसाब से ढाल सकते है कुछ साल पहले एक रॉकेट की दिशा अचानक किसीगोल से दिखने बाले यान ने मोड़ दी और उस की गति रॉकेट से भी तेज़ थी ये वीडियो बहुत पॉपुलर हुआ वोदिन दूर नहीं जब हर धर्म का इंसान समझ जाएगा की नाम सब के अलग हो परन्तु हम को कोई कण्ट्रोल करता है तो वो एक ही है
         ईश्वर तो एक ही है या अल्लहा कहे जिस का कोई माबूद उस जैसा कोई नहीं पर देवताओ जैसा हो सकता है कोई और एलियन तक जाने की कोसिस विज्ञानं कर रहा है परन्तु लोग ध्यान से भक्ति से उन तक अपनी फ्रीक्वेंसी भेजते रहते है पृथ्वी वासी तरक्की कर गए पर आज भी एलियन और बरमूडा ट्रेंगल उन की समझ से परे है लोग यदि आपस में एक दूसरे पर अपने सम्प्रदाये थोपना बन्द करके उन लोगो को सहारा दे जो खोज सकते है पता लगा सकते है ऐसे आविष्कार कर सकते है तो वो दिन दूर नहीं जब हम पृथ्वी वासी ओरायन बेल्ट का राज़ और डायमेंशन से क्या किसी दूसरे व्रह्माण्ड में जायाजा सकता है क्या सच में एलियन इंसान के रूप में पैदा हुए अवतार में कोई जेनेटिक और
DNA बदलाव कर जाते है पर ये sab राज़ ही रह जायेगे क्यों की लोग सम्प्रदायो में इतना खोये है वो जमीन के टुकड़ो में रखे गए नाम को शहर को अपनी जन्म भूमि मेरा धर्म ये तेरा धर्म बताने में लगे है आम भाषा में लोग धर्म ही कहते है जब की है सम्प्रदाये धर्म तो सिर्फ प्रेम है जिस दिन हर इंसान कहेगा मेरी जन्म भूमि पृथ्वी है उस दिन सत्ये का सूरज निकलेगा किसी एलियन से पूछो वो शहर का नाम नहीं बोलेगा कहेगा
      

         में मंगल से हु में शुक्र से हु में ओरायन से हु अफ़सोस हम कहते है मेंअमरीका से हु में इराक में इंडिया में चीज़ यही फर्क है हम सब की सोच छोटी है हम पृथ्वी बासी है जीरो का शहर ये पृथ्वी है जन्म भूमि पृथ्वी है और में इंसान की औलाद हु हिन्दू या किसी सम्प्रदाये की नहीं सोच को विस्तार दो एलियन को समझना उन जेसे अविष्कार करने है तो विचार व्रह्माण्ड से लो किसी सम्प्रदाये से नहीं किसी देवी देवता से नहीं तुम भी महान हो तुम भी अवतारहो बीएस अवतरित करो सोच को नमन~


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot