Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 29 December 2019

शाबर धूमावती मंत्र.। Dhumavati Mantra Rahasya


धूमावती देवी का स्वरुप बड़ा मलिन और
भयंकर प्रतीत होता है.धूमावती देवी का स्वरूप विधवा का है तथा कौवा इनका वाहन है,वह श्वेत वस्त्र धारण किए हुए, खुले केश रुप में होती हैं. देवी का स्वरूप चाहे जितना उग्र क्यों न हो वह संतान के लिए कल्याणकारी ही होता है. मां धूमावती के दर्शन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती
है.पापियों को दण्डित करने के लिए इनका अवतरण हुआ.नष्ट व संहार करने की सभी क्षमताएं देवी में निहीत हैं.देवी नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र है इस कारण इन्हें ज्येष्ठा
भी कहा जाता है.ऋषि दुर्वासा, भृगु, परशुराम आदि की मूल शक्ति धूमावती हैं. सृष्टि कलह के देवी होने के कारण इनको कलहप्रिय भी कहा जाता है.चौमासा देवी का प्रमुख समय होता है जब देवी का पूजा पाठ किया जाता है.माँ धूमावती जी का रूप अत्यंत भयंकर हैं इन्होंने ऐसा रूप शत्रुओं के संहार के लिए ही धारण किया है. यह विधवा हैं,इनका वर्ण विवर्ण है, यह मलिन वस्त्र धारण करती हैं.केश उन्मुक्त और रुक्ष हैं.इनके रथ के ध्वज पर काक का चिन्ह है.इन्होंने हाथ में शूर्पधारण कर रखा है, यह भय-कारक एवं कलह-प्रिय हैं.

पौराणिक ग्रंथों अनुसार इस प्रकार रही है-
एक बार देवी पार्वती बहुत भूख लगने लगती है और वह भगवान शिव से कुछ भोजन की मांग करती हैं. उनकी बात सुन महादेव देवी पार्वती जी से कुछ समय
इंतजार करने को कहते हैं ताकी वह भोजन का प्रबंध कर सकें.समय बीतने लगता है परंतु भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती और देवी पार्वती भूख से व्याकुल हो
उठती हैं.क्षुधा से अत्यंत आतुर हो पार्वती जी भगवान शिव को ही निगल जाती हैं. महादेव को निगलने पर देवी पार्वती के शरीर से धुआँ निकलने लगाता है.
तब भगवान शिव माया द्वारा देवी पार्वती से
कहते हैं कि देवी,धूम्र से व्याप्त शरीर के कारण तुम्हारा एक नाम धूमावती होगा. भगवान कहते हैं तुमने जब मुझे खाया तब विधवा हो गई अत: अब तुम इस वेश में ही पूजी जाओगी.दस महाविद्यायों में दारुण विद्या कह कर देवी को पूजा जाता है.

आज यहा आपको माँ धूमावती जी का शाबर मंत्र दे रहा हू जो समस्त प्रकार के कल्याण हेतु शीघ्र फलदायी है.मंत्र जाप के माध्यम से सभी कष्ट से राहत मिलती है.

धुमावती मंत्र:-

ll ओम नमो आदेश गुरूजी को,धुमावती माई भुक से व्याकुल ग्रहण करो शत्रु मेरे,शिव की माया धुम्र का शरीर हरो कष्ट मेरे,दुहाई महादेव की ll


मंत्र अत्यन्त तीव्र है.हवन मे मंत्र से 108 बार आहुती दिजिये.हवन सामग्री मे सिर्फ घी का प्रयोग करे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot