Tuti Jharna Mandir: सावन का महीना चल रहा है, देश भर के हर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है। कावड़ का महीना शिव भक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। देशभर में कई मंदिर ऐसे हैं जहां शिव भक्त कई किलोमीटर चलकर शिवलिंग का अभिषेक करने पहुंचते हैं। मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का एक निश्चित समय होता है, लेकिन एक ऐसा चमत्कारी मंदिर है, जहां बारह महीने और चौबीसों घंटे शिवलिंग का अभिषेक होते रहता है।
भगवान शिव का यह मंदिर झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित है। इस मंदिर को टूटी झरना मंदिर के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि इस जगह का वर्णन पुराणों में भी है और यहां पहुंचे हर भक्त की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां शिवलिंग का जलाभिषेक और कहीं नहीं स्वयं मां गंगा करती है।
चमत्कारों से भरा टूटी झरना शिव मंदिर हमेशा से ही लोगों के बीच में कौतूहल का विषय रहा है कि आखिर कैसे चौबीसों घंटे गंगा मां शिवलिंग का जलाभिषेक करती है।
Har har mahadev
ReplyDelete